सोनपुर में नष्ट की गई 50 लाख की जब्त शराब

वैशाली। बिहार में पूर्ण शराबबंदी रूकने का नाम नहीं ले रहा। सोनपुर में पहली बार पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम सारण उत्पाद विभाग ने यहां जब्त किए गए लगभग 50 लाख रुपये के 6 हजार 165 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया। सोनपुर थाने के बाकरपुर में रोड रोलर व जेसीबी की मदद नष्ट किया गया। नष्ट किए गए शराब बीते 23 नवंबर को जब्त किया गया था।

इस अवसर पर पटना मुख्यालय से आए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी अर¨वद ठाकुर ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के बाद इतनी बड़ी मात्रा शराब विनष्टिकरण को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस विनष्टिकरण से शराब के खिलाफ एक संदेश जाएगा। यह पूछे जाने पर कि इतनी छापेमारियों के बावजूद शराब की उपलब्धता बरकरार है पर उन्होंने ने कहा कि हम सब जीरो टॉलरेंस के लक्ष्य को लेकर चल रहे है। दलित बस्तियों तथा समाज के अंतिम व्यक्ति माने जाने वालों तक जागृति फैलाने का काम भी किया जा रहा है। कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखा जाएगा। दियारा क्षेत्र में भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। सारण की उत्पाद अधीक्षक रेणु सिन्हा ने बताया कि चोरी छिपे शराब का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय स्तर पर ऐसे तत्वों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोग भी अपने आस-पास होने वाले अवैध शराब के कारोबार की सूचना उत्पाद विभाग को दें उनका नाम गोपनीय रखा जएगा

Share Button

Related posts

Leave a Comment