गड्ढे में पलटी ट्रक, बाल-बाल बचा चालक April 1, 2017 janmat वैशाली। बिदुपुर थाना के इस्माइलपुर गांव के निकट हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 पर तीव्र गति से आ रही ट्रक SONY DSC अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ट्रक का चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी वहां से फरार हो गए।