मोदी सरकार के तीन साल: मंत्रियों से उपलब्धियों का ब्यौरा देने को कहा गया

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों से अपनी उन पांच उपलब्धियों का ब्यौरा देने को कहा गया है जिनसे लोगों को फायदा हुआ हो, साथ ही उनसे भाजपा के सत्ता में आने के बाद से इस दिशा में हुए महत्वपूर्ण सुधार और तुलनात्मक आंकड़ा पेश करने को कहा गया है। इस सप्ताह भेजे पत्र में सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सभी मंत्रियों से आंकड़ों और अपने विचार भेजने को कहा है। पत्र के अनुसार, इन आंकड़ों और उपलब्धियों की जानकारी को एक पुस्तिका के रूप में 26 मई से पहले प्रकाशित किया जायेगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार ग्रहण किया था। वेंकैया नायडू ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे तीन पृष्ठों में इन जानकारियों को भेजे। इसमें पांच आयामों का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। मंत्री उन पांच उपलब्धियों का ब्यौरा दें जिनसे लोगों को फायदा हुआ हो या लोगों ने जिसकी सराहना की हो। मंत्रालय के कामकाज का प्रदर्शन करने वाले विषयों के साथ 2014 से 2017 के बीच महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं योजनाओं के कार्यान्वयन का तुलनात्मक आंकडा दें। मसलन, 2014 में कितने एलपीजी कनेक्शन थे और अब 2017 में इनकी संख्या कितनी हो गई है। पत्र के अनुसार, मंत्रियों से प्रक्रिया, नीति, कामकाज, कार्यक्रमों समेत मंत्रालय की ओर से पेश महत्वपूर्ण सुधारों की जानकारी देने के साथ एक पैराग्राफ में दो प्रमुख सफलता की कहानी की जानकारी देने को कहा गया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment