नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) भाजपा और कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शास्त्री पार्क में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए एआइएमआइएम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इरफानुल्लाह खान ने कहा पिछले दस वर्षों में भाजपा ने नगर निगम को भ्रष्टाचार निगम बना दिया। है। एक तरफ तो प्रधानमंत्री देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाते हैं, दूसरी ओर उनकी पार्टी के लोग ही सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक कर उनसे हड़ताल करवाते हैं। निगम को बर्बाद करने में जितना हाथ भाजपा का है उतना ही कांग्रेस का भी। दोनों पार्टियों ने मिलकर निगम को लूटने का काम किया है। इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, भाजपा और आप ने मुस्लिम समुदाय को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है, आज भी मुस्लिम शिक्षा सहित दूसरी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने दलित और मुसलमानों की समस्याओं को संसद से लेकर सड़क तक उठाया, जेएनयू से गायब छात्र नजीब अहमद हो या फिर रोहित वेमूला की खुदकशी इन दोनों ही मामलों को पार्टी ने देशभर में उठाया। उन्होंने कहा कि शास्त्री पार्क सीट पर पार्टी का सीधा मुकाबला भाजपा से है। दिल्ली प्रदेश प्रभारी व हैदराबाद के विधायक हाजी हातिम अली ने कहा कि अगर उनकी पार्टी का उम्मीदवार जीता तो यहां पर हैदराबाद की तर्ज पर काम होगा। जनसभा में जिले के प्रभारी अब्दुल रशीद, गांधी नगर विधान सभा अध्यक्ष मेहरुद्दीन उस्मानी, मो. अनीस, सदारत, मो. हारुन सहित कई लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
भाजपा सरकार ने दो हजार बसों को सड़क से हटाया, भीषण गर्मी में लोग घंटे भर कर रहे बस का इंतजार- आप
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों से अचानक दो हजार बसों को हटा दिया... -
श्याम प्रेम मंडल श्री खाटू श्याम जी के कीर्तन का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे भक्ति
नश्याम प्रेम मंडल रजिस्टर्ड की ओर से राणा प्रताप बाग में 22वां विशाल श्री खाटू श्याम... -
“पंजाब में मारवाड़ी सम्मेलन का आगाज, अमृतसर में खुली पंजाब की पहली शाखा, सुनील गुप्ता बने शाखाध्यक्ष
बुधवार को कांफ्रेंस हॉल, ब्रदर् ढाबा, जलियावाला बाग के पास अमृतसर में आयोजित साधारण सभा में...