नई दिल्ली। एडीआर ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें ये साफ तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में अभी – अभी बने 10 पर्सेंट पार्षदों के खिलाफ क्रिमिनल केस चल रहे है। जिसका मतलब ये हुए कि 14 यानी 5 पर्सेंट पार्षदों के खिलाफ सीरियल क्रिमिनल जैसे मामले दर्ज है। इस बात का अध्ययन करने के लिए दिल्ली इलेक्शन वॉच औऱ असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्सर् ने 270 पार्षदों में से 266 के एफिडेविट को भी स्टडी किया है।
270 पार्षदो में से की 266 के एफिडेविट की स्टडी
– 26 पार्षदों के खिलाफ है क्रिमिनल केस
– 5 पर सीरियस क्रिमिनल केस
– 3 के खिलाफ हत्या करने की कोशिश का आरोप
– 2 पर महिला की हत्या का आरोप
करोड़पति पार्षदों की कुछ इस तरह से है सूची
51 % यानी 135 पार्षद करोड़पति है जिसमें से बीजेपी के 101 (66%) , कांग्रेस 15 (50%), आप 15 (32%), निर्देलीय 3 (60) पार्षद शामिल है। इसके साथ ही 294 करोड़ रूपये औसत संपति पार्षद की है।
अगर बात करें प्रॉपटी को लेकर तो सबसे ज्यादा प्रॉपटी रखने वाले पार्षद में बीजेपी के पार्षद राजपाल सिंह 50.87 और संजय गोयल 34.46 संपति के साथ आगे है। जबकि सबसे कम प्रॉपटी वाले पार्षद में ‘आप’ के जितेंद्र कुमार के पास 81,500 , विमलेश के पास 1.62 लाख और प्रेमके पास 1.04 लाख रुपये की प्रॉपटी मौजूद है।
पढ़ाई लिखाई का है ये हिसाब
अगर पढ़ाई लिखाई का हिसाब लगाया जाए तो 101 यानी 38 % पार्षद ग्रैजुएट, 3 पार्षद ने खुल के खुद को अशिक्षित बताया है वही 156 पार्षद सिर्फ 5 -12 कक्षा तक की ज्ञान प्राप्त कर पाए है।