नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में मौजूदा समय फलों के जो दाम हैं बाजार में उन्हीं फलों के दाम दोगुने से भी अधिक हैं। मौजूदा समय शादी-विवाह का सीजन होने के चलते रेहड़ी पटरी फल बिक्रेताओं द्वारा दो हजार से लेकर दस हजार रुपए तक फलों की टोकरियां बेची जा रही हैं।
मसलन स्थानीय बाजार और फुटकर बिक्रेता आम आदमी की जेब ढीली कर रहे है। बाजार के दैनिक खरीदारों को यह जानकर हैरानी होगी कि आजादपुर मंडी में मौजूदा समय दशहरी आम की कीमत 60-65 रुपए प्रति किलो है। बाजार में दशहरी आम की कीमत 120-150 रुपए प्रति किलो है।
मंडी भाव बाजार भाव
दशहरी आम 60-65 रुपए प्रति किलो 120 रुपए प्रति किलो
सफेदा आम- 25-30 रुपए प्रति किलो 60 रुपए प्रति किलो
अनार- 70-80 रुपए प्रति किलो 140 रुपए प्रति किलो
खरबूज- 500 रुपए प्रति पोर्ट(15 किलो) 50 रुपए प्रति किलो
तरबूज- 4-5 रुपए प्रति किलो 20 रुपए प्रति किलो
मौसमी- 20 रुपए प्रति किलो 50 रुपए प्रति किलो