नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दिल्ली सचिवालय में स्थित कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा है।
सचिवालय समेत 6 जगहों पर छापे मारे गए हैं। ये 10 करोड़ के फर्जी वाड़े के मामले मेें छापे मारे गए हैं। इसमें सतेंद्र जैन और डा. तरूण सेन के ठिकानों पर छापे पड़े हैं।
इसमें मंत्री पर गलत तरीके से लोक निर्माण विभाग (PWD) में 18 विशेषज्ञ की नियुक्त का आरोप है। सत्येंद्र जैन पर हवाला काबोरियों के साथ सीधे संपर्क रखने का भी आरोप था। बता दें कि एमसीडी चुनावों से ठीक पहले सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में भी प्राथमिक जांच दर्ज कर ली थी।
बता दें कि एमसीडी चुनावों से ठीक पहले सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में भी प्राथमिक जांच दर्ज कर ली थी।