लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों नवनिर्मित भगवान परशुराम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे धार्मिक विधि—विधान से सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सुनील भराला थे। श्री भराला के कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें भगवान परशुराम के चित्र वाला स्मृति चिन्ह एवं भगवान परशुराम के नाम का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील भराला ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उपस्थित हजारों परशुराम भक्तों को संबोधित करते हुए सुनील भराला ने वर्तमान संदर्भ में भगवान परशुराम के चरित्र एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब—जब धरती पर अत्याचार, पापाचार, अनाचार व दुराचार जैसी बुराइयों का प्रादुर्भाव हुआ है, तब भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर इन कुरीतियों का सर्वनाश किया है। इसी प्रकार जब त्रेता युग (रामायण काल) में बुराइयों की अधिकता हुई थी, तो भगवान परशुराम ने अवतार लेकर अवगुणों व बुराइयों का नाश किया था। भगवान परशुराम ने अठारह बार राक्षसों का वध करके धरती को उनके पापों से मुक्त किया और धर्म की स्थापना की।
समाज के उपेक्षित गरीब एवं निचले तबके को उनका हक दिलाने के लिए वर्षो से संघर्षरत नेता सुनील भराला ने कार्यक्रम में दौरान कहा कि आज समाज में नशाखोरी, भ्रष्टाचार और विकृत मानसिकता जैसी अनेक बुराइयां घर कर गई हैं। आज इन कुरीतियों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है कि इसके कारण देश में अशिक्षा, गरीबी, भूखमरी व बेरोजगारी ने पांव पसार लिये हैं। अतः ऐसे विपरीत समय में एकबार फिर भगवान परशुराम जैसे उद्धारक के अवतार लेने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।