डाक द्वारा मिला रंगदारी का पत्र, मांगने वाला खुद को बता रहा माओवादी
मो. अंजुम आलम
जमुई। झाझा थानाक्षेत्र के रजला स्थित कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक से दस लाख की रंगदारी मांगी गई है। पत्र में जल्द से जल्द रूपए लेकर नरगंजो के जंगल
में आने एवं नहीं आने पर अपहरण कर लेने एवं बैंक मेंआग लगा देने की धमकी भी दी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने पत्र में खुद को नक्सली संगठन का ग्रामीण कमांडर बताते हुए अपना नाम सोनो थानाक्षेत्र के छप्परडीह गांव निवासी निवास मोदी के रूप में बताया है और एक मोबाईल नंबर भी दिया है जिसपर संपर्क करने की बात कही है।
डाक द्वारा धमकी भरे पत्र को पाते ही बैंक मैनेजर ने झाझा थाने को इसकी सूचना दी । पत्र लिखने वालों ने पत्र में भद्दी गालियों का भी प्रयोग किया है। इस संबंध में पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में जमुई के एसपी जयंत कान्त ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, यह किसी सिरफिरे आदमी का काम लगता है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है बहुत जल्द ही इस मामले का खुलास कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि पहले भी जमुई में कई प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस तरह के धमकी भरे पत्र माओवादियों के नाम से डाक द्वारा मिले थे लेकिन आज तक उस पत्र को भेजने वाले को पुलिस नही पकड सकी और न ही इस मामले में कोई उदभेदन ही हो सका है।