विधाायक तोमर क्षेत्र में लगा रहे विकास कार्यों की झड़ी

लगातार दौरे व उद्घाटन कर जीत रहे आम लोगों का दिल 

नई दिल्ली (जनमत की पुकार)। एमसीडी चुनाव के बाद जहां कांग्रेस व भाजपा के नेता साइलेंट मोड पर चले गये हैं, ठीक इसके विरीत दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के त्रिनगर विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र का चौतरफा विकास करने को प्रतिबद्ध विधायक तोमर का लगातार क्षेत्र में दौरा व कार्यक्रम जारी है। पिछले दिनों उन्होंने जहां शकूरपुर वार्ड में लोगों की समस्याएं जानने व विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दौरे किये तो वहीं रामपुरा व त्रिनगर वार्ड में नये विकास कार्यों का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों का तोहफा दिया।

विकास कार्यों के इनकी प्रति प्रतिबद्धता व लोगों की समस्याएं सुलझाने में तत्परता को देखते हुए ही पिछले दिनों जितेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिल्ली नगर निगम में प्रतिनिधि बनाया गया। 8 जून को विधायक तोमर ने राजनगर स्थित रामवाटिका में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 23 लाख 52 हजार रुपये की लागत से पेयजल की पुरानी व जर्जर लाइनों को बदलने के कार्य  का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजनगर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए उन्हें फूल—मालाओं से लाद दिया।

 

इसके पूर्व 3 जून को विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा गणेशपुरा में गली नं. 98 के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस गली को बरसात से पहले दोबारा बनाने के निर्णय पर स्थानीय लोगों ने खुशी जतायी। इसके अलावा अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगाते हुए पिछले दिन विधायक तोमर ने जे.जे. क्लस्टर हरियाणा पावर हाउस में नवनिर्मित 40 सीटर जनसुविधा परिसर का उद्घाटन किया। साथ ही आम लोगों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने के लिए शकूरपुर में 1000 केवी के अत्याधुनिक ऑयल प्रQी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। इस ट्रांसफॉर्मर के लगने से शकूरपुर ए और बी ब्लॉक के निवासियों को फायदा होगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment