केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- पीपराकोठी में लगेगा मदर डेयरी का प्लांट

मोतिहारी/पीपराकोठी.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा कार्य पीपराकोठी में मदर डेयरी की स्थापना है। राज्य सरकार ने सुधा डेयरी की नई इकाई लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। केंद्र से भेजे गए पैसे को वापस कर दिया। अब मदर डेयरी की इकाई यहां लगाई जाएगी। यह कृषि अनुसंधान परिसर में होगा। इसके दूध का कलेक्शन केंद्र भी बनाया जा रहा है। कई जगहों से दूध लिया भी जा रहा है।
पतंजलि के पास सबसे बड़ी फूड प्रोसेसिंग यूनिट
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के पास दुनिया की सबसे बड़ी फूड प्रोसेसिंग यूनिट है। किसी भी देश या कंपनी के पास इतनी बड़ी इकाई नहीं है। कई राज्यों में पतंजलि अब तक यूनिट लगा चुकी है। अब बिहार में इसकी बारी है। यहां के किसान जैविक तरीके से जितना भी कृषि उत्पाद पैदा करेंगे, पतंजलि सब लेने को तैयार है। रामदेव शुक्रवार को पीपराकोठी स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र में गुड़ एवं मधुमक्खी कॉलोनी निर्माण का उद्घाटन करने के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे।
रााधामोहन ने कहा, कांग्रेस कभी नहीं रही किसानों की हितैषी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चारा खानेवाले एवं देश पर 60 साल तक राज करनेवाले आज किसानों का सबसे बड़ा हितैषी साबित करने की प्रयास कर रहे हैं। योग करना तो हमारे संस्कार में शामिल है, जो बचपन से करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग आज गीता लेकर घूम रहे हैं, जो कभी इसे देखने की जरूरत भी नहीं समझते थे। वे शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिला स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र में योगगुरू बाबा रामदेव के साथ गुड़ प्रसंस्करण इकाई एवं मधुमक्खी कॉलोनी का उद्घाटन करने के बाद यहां आयोजित किसानों के समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस अपने पापों का प्रायश्चित करे केंद्रीय कृषिमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अपने 60 साल के कार्यकाल को याद करना चाहिए कि उसने किसानों के लिए क्या किया? अगर कांग्रेस किसानों की समस्या के प्रति गंभीर रहती तो आज भारत का किसान दुनिया में सबसे ज्यादा खुशहाल रहता। इस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करनी चाहिए और किसानों की समस्या को लेकर सरकार से बात करनी चाहिए। नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की चिंता कर रही है और उनके विकास के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन जो जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली है उसे ठीक करने में समय लगेगा।
मंत्री ने शिवराज सिंह चौैहान को बताया किसान हितैषी राधामोहन सिंह ने मध्यप्रदेश की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के सबसे बड़े हितैषी हैं। उन्होंने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर कोई किसान बैंक से कर्ज लेता है तो सरकार उसके ब्याज का भुगतान करती है। अगर कोई किसान एक लाख कर्ज लेता है तो उसे मात्र 90 हजार रुपये ही बैंकों को भुगतान करना होता है। ऐसा देश के किसी भी राज्य में नहीं है।
Share Button

Related posts

Leave a Comment