दक्षिणी दिल्ली : पर्यावरण व सुरक्षा संबंधी मानकों का उल्लंघन कर हौजखास विलेज में चलने वाले 21 बार, कैफे , पब व रेस्टोंरेंट को शनिवार को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) की सिफारिश पर दक्षिणी जिले के डीएम व दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर अमजद टाक के निर्देश पर की गई है। शनिवार को कार्रवाई करने पहुंची टीम में जिला प्रशासन व एक्साइज विभाग के अधिकारियों के अलावा डीपीसीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अमजद टाक ने बताया कि डीपीसीसी की ओर से किए गए सर्वे में पता चला था कि यहां पर चल रहे 21 प्रतिष्ठानों में पर्यावरण व सुरक्षा संबंधी उल्लंघन किया जा रहा है। डीपीसीसी ने जिला प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी। एसडीएम की ओर से किए गए सर्वे व जांच में भी पाया गया कि यहां पर नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। अमजद टाक ने बताया कि पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के साथ ही इन प्रतिष्ठानों द्वारा सुरक्षा के मानकों की भी अनदेखी की जा रही थी। यहां पर रोजाना हजारों लोग आते हैं। देर रात तक चलने वाले इन बार, कैफे व रेस्टोरेंटों में कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम हौजखास रामचंद्र सिंघारे, तहसीलदार हौजखास अशोक कुमार, पटवारी वेदप्रकाश, एसएचओ हौजखास, डीडीएमए साउथ की जिला परियोजना अधिकारी रुकमणि कोटिया, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अजीत बाथम के साथ ही सिविल डिफेंस के तमाम वॉलेंटियर मौजूद रहे।