पेट्रोल- डीजल में बढ़ोत्तरी को लेकर आप का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किया। दिल्ली में प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में शाम करीब 4 बजे आईटीओ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पुतला दहन कर वॉलिंटियर्स ने विरोध प्रकट किया।

‘आप’ नेता ने बताया कि दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय पार्षदों ने भी अपने कार्यकर्ताओं के संग केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी। मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज को इसी तरह बुलंद रखेगी।

https://localhost/janmatkipukar/?p=8797

पीएम को याद दिलाया जाएगा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने का वायदा किया था। ‘आप’ ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी है और इसकी जिम्मेदारी देश की भाजपा सरकार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले तीन साल में आधे से भी कम हो चुकी है, बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में 80 रुपए पर पहुंच गए हैं।

तेल कंपनियां 56 प्रतिशत के मुनाफे पर बैठी हैं, दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क 150 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि झारखंड टीम ने जमशेदपुर में इकट्ठा होकर विरोध जताया। उत्तराखंड इकाई ने देहरादून स्थित एस्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ाई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment