शिवहर : पूर्व सांसद लवली आनंद शिवहर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं, प्रथम दिन के दौरे में वैशाली केक स्वीट्स का उद्घाटन किया था, इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण भी किया.
दूसरे दिन लवली आनंद ने फर्जी शराब केस की निंदा करते हुए, राम जिनिश सिंह को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की.
उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर बात करते हुए निर्दोष को छोड़ने की बात कही. पूर्व सांसद लवली आनंद जिला प्रशासन के निरंकुश रवैया की घोर निंदा करते हुए, कहा कि गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक के साथ सरकार अन्याय कर रही है, उनकी मांगे जायज है.
उन्होंने आगे कहा कि समाहरणालय मैदान की भराई में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई हैं.जिला में डिग्री कॉलेज, विज्ञान भवन, कला भवन, रेल लाइन के लिए अपेक्षित प्रयास नहीं होना जिला प्रशासन का घोर लापरवाही का परिचायक है. साथ ही यह भी कहाँ कि इन तमाम मुद्दों को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनंद एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहा हैं. मौके पर गणेश जी, सतीश कुमार झा, कुणाल सिंह, महंथ शंभू ,नरायन दास, जिला मीडिया प्रभारी मनीषा कुमारी, जगदेव चौधरी, श्री भगवान साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मनीषा कुमारी ने दी है.
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए JANMAT KI PUKAR के फेसबुक पेज को लाइक करें: