अरेराज में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

मोतिहारी। भीषण गर्मी के बीच श्रावण मास के चतुर्थ सोमवारी के पावन अवसर पर बिहार सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल अरेराज स्थित कामनाकारक पंचमुखी शिव¨लग का लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। पिछले सोमवार की अपेक्षा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व दबाव को देखते हुए मेला दंडाधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में प्रथम पूजा के बाद मंदिर के पट को लगभग दो बजे सुबह को जलाभिषेक के लिए खोल दिया गया। पट के खुलते ही मंदिर परिसर बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। दर्शन पूजन करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही थी। भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों एवं मंदिर कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस क्रम में कई महिला सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गईं। भीषण गर्मी के कारण आधे दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए। उनका इलाज मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में कराया गया। दिनभर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से वाहनों के साथ डीजे की भोजपुरी धुन पर नाचते गाते कांवरियों के बाबा दरबार में पहुंचने का क्रम शाम तक चलता रहा। एसडीओ विजय कुमार पांडेय, डीएसपी नुरुल हक संयुक्त रूप से मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

सुरक्षा को ले थे कड़े इंतजाम

मंदिर परिसर एवं आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, सीओ रघुनाथ तिवारी, बीईओ ¨बदेश्वर साह, पुलिस इंस्पेक्टर अर¨वद कुमार, राजीव कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार की मौजूदगी में मंदिर का पट खोला गया। सोमवार को भीड़ अनियंत्रित होने के कारण सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।

उचक्कों की कटी चांदी

पार्वती मंदिर में दर्शन पूजन के लिए उमड़ी अनियंत्रित भीड़ में कई श्रद्धालुओं के पर्स एवं रुपये उड़ाने में उचक्के सफल रहे। चेन स्ने¨चग करने में श्रद्धालु वेश में आई महिलाओं को चिन्हित करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। हरसिद्धि निवासी नीतू कुमारी नियंत्रण कक्ष में अपने बैग गायब होने, जबकि सिरनी निवासी माया देवी अपने बैग से ढाई हजार रुपये उड़ा लेने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार द्वारा त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया गया ।

ड्रॉपगेट पर नियंत्रित किए गए वाहन

मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर एसडीओ आवास के समीप बने ड्राप गेट पर अनाधिकृत वाहनों को रोककर हाई स्कूल परिसर स्थित पड़ाव स्थल की ओर घुमा देने से दुर्घटनाओं को रोकने में प्रशासन को कामयाबी मिली। मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से मात्र श्रद्धालुओं को ही पैदल जाने की अनुमति दी गई।

दोपहर में बाधित रही विद्युत आपूर्ति

अरेराज मेला क्षेत्र सहित मंदिर परिसर में लगातार बिजली की आपूर्ति जारी रही। तकनीकी गड़बड़ी के चलते अपराह्न एक बजे अचानक बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

हजारों लोगों ने पंचमुखी शिव¨लग पर किया जलाभिषेक

सुगौली : सावन के चौथे सोमवारी के अवसर पर युग्म पंचमुखी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। अहले सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। सिकरहना नदी से जल भरकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिवालय पहुंचकर पूजा-अर्चना की। शिव धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। हर-हर महादेव के जयघोष से आसपास का क्षेत्र गूंजता रहा। मौके पर मंदिर समिति के सदस्य सहित पुलिस बल मंदिर परिसर एवं सिकरहना घाट पर शांति व्यवस्था में लगे रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं शिव भक्तों की सहायता करने के लिए बीडीओ रमण सिन्हा, सीओ बद्री प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मंदिर समिति के प्रदीप सर्राफ, दीनबंधु मोदी, नप उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, रामनारायण सहनी, अंकुर चौधरी, नन्हे वर्णवाल, बजरंगी सर्राफ, अशोक सोनी, सोनू ¨सह, नारायण प्रसाद, उपेन्द्र सहनी,धामू ¨सह सदस्य सहित कई लोग लगे रहे।

केसरनाथ महादेव को जलाभिषेक को लगी रही भीड़

केसरिया : सावन माह के चौथे सोमवार को बिहार के सुप्रसिद्ध मंदिर बाबा केसरनाथ को जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार के देर शाम से ही भक्तों की भीड़ जल लेने के लिए नारायणी नदी के तट की ओर प्रस्थान करने लगे। भक्तगण अपनी यात्रा को सरल बनाने के लिए ट्रेक्टर ट्राली पर साउंड रख बजाते और नाचते-गाते नदी से जलभर कर बाबा के दरबार के तरफ प्रस्थान कर रहे थे। वही बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल और मंदिर प्रशासन को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। देर शाम से भक्तों के आवागमन को देखते हुए सतरघाट से लेकर मंदिर परिसर तक पुलिस को लगातार गश्त लगा रही थी। वही चकिया बाराघाट से जल लेकर आने वाले भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। मंदिर के आसपास लगी दुकानों और खेल तमाशा वालों के कारण भीड़ काफी देर तक रुकी रही।जिसके कारण मंदिर और आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में भक्त दिखाई दे रहे थे। मंदिर प्रशासन और थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि पूर्व के सोमवारी से आज काफी ज्यादा भीड़ थी। करीब एक लाख लोगों ने जलाभिषेक किया।

पहाड़पुर : हर-हर महादेव के जयघोष के साथ ही चौथी सोमवारी को क्षेत्र गूंजता रहा। रात्रि दो बजे से ही 108 शिव¨लग मंदिर का पट खुला गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष नगनरायण ¨सह ने बताया कि रविवार की रात्रि लौकाहा, पकड़िया, मनकररिया, विशही, नोनेया टिकुलिया आदि दर्जनों गांव से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ गो¨वदगंज की नारायणी और डुमरिया घाट से जलबोझी कर सोमवार को मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। बताया कि चौथी सोमवारी को लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा में अध्यक्ष नगनरायण ¨सह, कमलेश कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, सकलधारी ¨सह, राजू कुमार दुबे, पुजारी पंडित शर्मा, नंद दुबे, लगे रहे। इधर, भगवान् भोले शंकर के विवाह की झांकी भी निकाली गई। वहीं कमाल पीपरा में भी महाकालेश्वर मंदिर भक्तों ने जलाभिषेक किया। तेतरिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनास घाट पर शिव भक्तों ने जलबोझी कर खैरवा शिवमंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार खुद कमान संभाले हुए थे। अहले सुबह से खैरवा, गड़हिया, खोदादपुर, सेमरा, चौहनिया, उलीझपुर, लोहरगवा आदि आसपास के गांव के सैकड़ों कांवरियो ने जलाभिषेक किया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, थानाध्यक्ष ललित कुमार ¨सह, मधुबन के संदीप कुमार, फेनहारा पकड़ीदयाल, पताही समेत सीआरपीएफ के साथ सीओ चंद्रभानु कुमार, मधुबन सुनील कुमार, पीओ संतोष प्रसाद, प्रवीण कुमार, बीईओ जगदानंद चौधरी, एमओ संतोष प्रसाद, पूर्व विधायक शिवजी राय, विनोद कुमार निषाद, उमेश यादव, सरीखन राय, मुखिया रंजीत गुप्ता, सुरेश निराला राजाराम सहनी, हरेन्द्र सहनी, विशुनदेव सहनी, मुसाफिर सहनी शंकर सहनी मुखिया, गोपल जी भगत आदि मौजूद थे।

मलाही : चौथी सोमवारी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के गंडक घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रखंड के मलाही, चटिया, नगदाहां, मिश्रौलिया, पिपरा व गोविन्दगंज आदि घाटों पर शिव भक्तों की काफी भीड़ थी। श्रद्धालु जलबोझी कर डीजे में बज रहे भक्ति गीतों पर नाचते-गाते सोमेश्वरनाथ नगरी अरेराज पहुंच रहे थे। इन शिवभक्तों के लिए कई जगहों पर सेवा शिविर लगाया गया था। इन शिविरों में भक्तों को शर्बत, नीबू पानी व जूस उपलब्ध कराया जा रहा था।

Share Button

Related posts

Leave a Comment