समस्तीपुर। वैश्य पोद्दार महासभा ने मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला। प्रधान महासचिव हरिश्चन्द्र पोद्धार, संयोजक विनोद कुमार पोद्धार तथा महासचिव महेश पोद्धार के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल थे। समाहरणालय पहुंचकर महासभा ने जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा।
महासभा की मुख्य मांगों में कहा गया है कि पोद्धार समाज सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े होने के कारण पिछड़े वर्ग की अनुसूची एक में शामिल जातियों के समकक्ष आर्हता रखते हैं। वैश्य पोद्धार के अधिकांश लोग कृषि, गैर कृषि तथा दुकानदारों के यहां मजदूरी करते हैं। वैश्य पोद्धार समाज में कोई बड़ा उद्योगपति नहीं है और न कोई ठीकेदार। बड़े दुकानदारों की संख्या भी नगण्य है। इस समुदाय से कोई भी व्यक्ति लोकसभा तथा राज्यसभा नहीं पहुंचा है।
विधानसभा में राम बहादुर आजाद तथा विधान परिषद में मनोनीत सदस्य रामावतार अरूण ने समाज का प्रतिनिधित्व किया है। पंचायती राज्य व्यवस्था में भी प्रतिनिधित्व नगण्य ही है। मारवाड़ी पोद्धार कुछ सम्पन्न हो सकते हैं लेकिन वैश्य पोद्धार जो बिहार के मूल निवासी है वो सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से काफी पिछड़े हुए हैं। पुराने बस पड़ाव में एक सभा भी की गई। अध्यक्षता महावीर पोद्धार ने की।
सभा को हरिश्चन्द्र पोद्धार, विनोद कुमार पोद्धार, समीर, महेश पोद्धार, अरूण कुमार पोद्धार, ब्रज किशोर पोद्धार, राज कुमार पोद्धार, योगेन्द्र पोद्धार, अनिल कुमार पोद्धार, दिलीप पोद्धार, श्याम सुन्दर पोद्धार, निर्मल पोद्धार, प्रमोद पोद्धार, राजेश पोद्धार, गजेन्द्र पोद्धार सहित सभी प्रखंडों के जिलाध्यक्षों एवं सचिव ने संबोधित किया।