सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार जदयू के कदावर नेता शरद यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इस खबर के आने के बाद एक बार फिर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. शरद यादव बिहार में महागठबंधन की टूट और नीतीश कुमार के बीजेपी से रिश्ता जोड़ने के खिलाफ रहे हैं. जिसके कारण अब पार्टी शरद यादव पर कार्यवाई कर सकती है.
सूत्रों के अनुसार पार्टी उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाई कर सकती है. जिसके अंतर्गत उन्हें राज्य सभा से निलंबित भी किया जा सकता है. पार्टी व्हिप जल्द ही इस मसले पर फैसला ले सकती है. बता दें कि शरद यादव का अज से तीन दिवसीय बिहार दौरा शुरू होने जा रहा है. आज 11 बजकर 40 मिनट पर शरद यादव पटना पहुंचेंगे.
इस बीच, कल लालू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शरद यादव पर हमले की साजिश रची गई है. वहीँ, शरद यादव का कहना है कि उनके इस दौरे का मकसद लोगों से संवाद करना है, क्योंकि नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर जनता के विश्वास को चोट पहुंचाई है. इसी बीच शरद यादव ने के इस यात्रा को लेकर जदयू का कहना है कि ये शरद यादव की निजी यात्रा है. इसका पार्टी से कोई लेना-देना नही है.