- जनमत की पुकार/आरके छोटन
मुजफ्फरपुर। 12 अगस्त तक जिले के सभी विद्यालयों में छुट्टी, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों —कर्मचारियों की छुट्टी रदद्, सभी हाई अलर्ट पर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष सक्रिय!
बिहार के मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर जिले में भारी वर्षा होने की सम्भावनाओ के मद्देनजर मौसम विभाग हाई अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश से आनेवाले साइक्लोन का मुख्य केंद्र मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर बताया गया है जिसमे भारी वर्षा की संभावना है।
आपदा प्रबंधन विभाग की सूचना पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्टः
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने एहतियात के तौर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में 10, 11 व 12 अगस्त को बन्द रखने का आदेश जारी किया है।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी पदाधिकारी एवं अभियंताओ की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिला नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों—कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है वही नगर निगम क्षेत्र में सुरक्षा के उपाय किया जा रहा है सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई।
बिजली व्यवस्था को चुस्त—दुरुस्त बनाये रखने के लिए एस्सेल को जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जा चुका है। आमलोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया है जिलाधिकारी श्री सिंह ने निर्देश जारी किया है कि अस्पतालों में चिकित्सक व कर्मचारी लगातार 24 घण्टे आम जानता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिला मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06212—212007 पर जिला कण्ट्रोल रूम किसी भी आपातकाल की सूचना आमलोगों को देने के लिए कहा गया है।