उपद्रव मामले में 50 नामजद व तीन सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

  • जनमत की पुकार ब्यूरो

वैशाली। महुआ के बिलंदपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के विरोध में बीते गुरुवार को सराय थाने के रानीपोखर के समीप सड़क जाम व उपद्रव मामले में 50 नामजद व तीन सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सराय थानाध्यक्ष रमण कुमार ने रानीपोखर के रंजन ¨सह, नीरज कुमार ¨सह, सूरज कुमार, राजा कुमार, डबलू ¨सह, मनीष कुमार ¨सह सहित 50 नामजद व तीन सौ अज्ञात को आगजनी, तोड़फोड़ व उपद्रव के मामले में आरोपित किया है। प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। वहीं इलाके में व्याप्त तनाव को देखते एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है।

मालूम हो कि बीते 6 अगस्त की रात बिलंदपुर गांव निवासी विक्की कुमार की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई थी। युवक की हत्या के बाद उसके शव को महुआ थाने के करिहो चंवर में फेंक दिया गया था। पुलिस इस मामले में पहले ही उसकी प्रेमिका व उसके भैंसूर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी घटना के विरोध में बीते गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने रानीपोखर के समीप महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया था। उपद्रवियों ने इस दौरान रानीपोखर चौक के समीप कई दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया था। घटना के दूसरे दिन भी बिलंदपुर गांव पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील दिखी।

खबर को लाईक व शेयर जरूर करें

Share Button

Related posts

Leave a Comment