जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी, कृष्ण भक्ति में डूबी दिल्ली, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

नई दिल्ली। माखन चोर नंदलाला के स्वागत के लिए गली-मोहल्ले से लेकर दिल्ली के मंदिर तैयार हो रहे हैं। जन्माष्टमी को लेकर जहां मंदिरों में कृष्णलीला को दर्शाती सुंदर झांकियां सजाई गई हैं। वहीं, गलियों में भी लोगों की ओर से कृष्ण की झांकियां तैयार की गई हैं। इसमें बांके बिहारी के जन्म से लेकर कृष्ण-सुदामा प्रसंग, कारागार में जन्म, नंद का यमुना पार करना, रासलीला, डांडियां व कंस वध को दर्शाया गया है।

मंदिर मार्ग स्थित बिड़ला मंदिर के साथ ही चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में झांकियों के साथ मंदिर को सजाने और श्रद्धालुओं की व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गौरी शंकर मंदिर में सूखे मेवे से कृष्ण-सुदामा की मूर्ति को तैयार किया गया है।

जन्माष्टमी के लिए मंदिरों की बढ़ी सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था की दोगुनी जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों व दिल्ली पुलिस पर है। दिल्ली का प्राचीन बिरला मंदिर व अमर कॉलोनी तथा साकेत स्थित इस्कॉन समेत सभी मंदिरों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

कमांडो भी हैं तैयार 

मंदिरों के आसपास दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री भी लगाई गई है। बिरला मंदिर में खास तैयारी की गई है। यहां भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए आती है। लिहाजा मंदिरों के बाहर ऊंची-ऊंची मचानों पर कमांडो को अत्याधुनिक हथियारों व दूरबीन के साथ तैनात किया गया है। जगह-जगह मोर्चा बनाकर उसमें भी लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है। सभी मंदिरों के आसपास पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनसे वहां आने वाले भक्तों पर नजर रखी जाएगी।

सुरक्षा जांच में पुलिस को करें सहयोग 

विशेष आयुक्त ऑपरेशन व मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक के मुताबिक जरूरत के हिसाब से सभी जगहों पर पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में पुलिस को सहयोग करें। सभी जगह मेटल डिटेक्टर डोर लगाए गए हैं। इसके अलावा एचएफएमडी द्वारा चेकिंग के बाद ही किसी को मंदिर व इस्कॉन के मंदिर जाने दिया जाएगा। सभी जगह क्यूआरटी की व्यवस्था की गई है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment