- बिहार ब्यूरो
पटना। लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने भाजपा के खिलाफ शंखनाद किया। लालू प्रसाद के ऐलान के बाद तेजप्रताप ने माइक थामा और कहा कि बीजेपी के राज को जबतक चीरूंगा नहीं, मैं न सोऊंगा न सांस लूंगा। अपने पिता के ठेठ अंदाज की दक्ष पकड़ तेजप्रताप ने दिखलायी। पगड़ी मंगवायी और कहा—शंख बजाने के पहले अहीर (यादवों) का जो पगड़ी है वह न बांधना पड़ेगा। फिर शंख में पानी डाल उसे तीन—चार बार बजाया।
कहा, बीजेपी और नीतीश कुमार से पूछो कोई शंख बजा सकता है क्या? शंख बजाने में हार्ट फेल हो जाएगा उनका। तेजप्रताप ने कहा कि अब लड़ाई चालू हो गया। मेरा भाई (तेजस्वी) मेरा अर्जुन है। नीतीश कुमार और भाजपा को उखाड़ फेंकना है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने आरएसएस और इसके प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान भी दिया। कहा कि आरएसएस के मुकाबले उन्होंने डीएसएस बनाया है। मोहन भागवत का नाम लेकर कहा कि बूढ़े हो गये हैं लेकिन हाफपैंट पहनते हैं, शर्म भी नहीं आती। कहा कि आरएसएस वाले हाफपैंट इसलिए पहनते हैं कि क्योंकि उनका हाफ दिमाग है। कहा कि जो दंगा फंसाने का काम करेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे।