नसबंदी से इंदिरा सरकार जा सकती है तो नोटबंदी से भाजपा जाएगी : ममता

पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ट्टभाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली को देश से भाजपा को भगाने की शुरुआत करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर की अन्य पार्टियों को येन—केन प्रकारेण मिटाने का दुष्चक्र रच रही है, लेकिन आने वाले दिनों में सभी पार्टियां रह जाएंगी, भाजपा ही नहीं रहेगी। नसबंदी से इंदिरा गांधी की सरकार जा सकती है तो नोटबंदी से भाजपा भी चली जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत में जो सरकार काम कर रही है, वह आवाज उठाने वालों को जेल भेज देती है। पर हम डरने वाले नहीं, संघर्ष करने वाले लोग हैं। हम भी देखेंगे, कितना जेल तुम्हारा है और तुम कितने लोगों को जेल भेजोगे? अच्छे दिन के नाम पर तीन साल गुजर गये। बेरोजगारी कितनी बढ़ी? 12 हजार किसान मर गए। महिलाओं की इज्जत कहां है? भाजपा जो कहे सच, बाकी सब भ्रष्टाचारी? देश के दलित, अल्पसंख्यक, सिख, हिंदू सबों पर अत्याचार हो रहा है। हिन्दुस्तान खतरे में चला गया है। सुश्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा उन्हें भी मुसलमान कहती है। कहा, क्या हिन्दू होने का सर्टिफिकेट भाजपा से लेना होगा? जान दे देंगे पर देश को बंटने नहीं देंगे। बिहार—बंगाल में कोई दंगा नहीं होने देंगे। अपने भाषण के क्रम में ममता बनर्जी ने शेरो—शायरी का जमकर इस्तेमाल किया। नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि तीन बार शपथ ग्रहण में आयी, लेकिन उनके लिए नहीं, बिहार के लिए आयी। कहा कि आज नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद को छोड़ दिया है, आने वाले चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार और भाजपा को छोड़ देगी पर लालू प्रसाद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का वादा पक्का होता है। उन्हें लालू, शरद, अखिलेश पर भरोसा है। लालू जो करेंगे, देशभर के 17—18 दल उनके साथ होंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment