मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के जाने—माने एक्टर और गायक पवन सिंह ने बीजेपी के साथ राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। इसकी जानकारी खुद पवन सिंह ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।
बीजेपी में शामिल होने की जानकारी देते हुए पवन सिंह ने कहा,ट्टमैं राजनीति में विधायक, सांसद या नेता बनने नहीं आया हूं। मैं मोदी जी का बहुत बड़ा फैन हूं। उनकी वजह से ही मैंने राजनीति में आने का फैसला लिया है। मैं 25 सालों से गाना गा रहा हूं। साथ ही एक्टिंग करते हुए भी मुझे 10 साल हो गए हैं।’
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत ट्टरंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से की थी। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। पवन सिंह का एक गाना लॉलीपॉप लागूले गाना देश—दुनिया में काफी लोकप्रिय है। पवन सिंह ने कई भक्ति अलबम में भी गाने गाए हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह से पहले भोजपुरी फिल्मों के पहले सुपरस्टार रवि किशन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन वे चुनाव हार गए। उसके बाद हाल ही में रविकिशन ने बीजेपी का दामन थामा है। वहीं मनोज तिवारी भी बीजेपी में शामिल होने वाले भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं।
अगर खबर अच्छी लगे तो शेयर अवश्य करें…