साइकिल ट्रैक बनाने की योजना ही गायब कर दी: देवेंद्र यादव

नई दिल्ली: बादली से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र यादव का कहना है कि केजरीवाल सरकार की मंशा दिल्ली को प्रदूषणमुक्त करने की नहीं, अपितु दिल्ली में हर तरह के प्रदूषण को बढ़ावा देने की है।

इस सरकार ने बाहरी ¨रग रोड पर बनाए गए एलिवेटेड रोड पर प्रस्तावित साइकिल ट्रैक की योजना को ही सिरे से गायब कर दिया। लोक निर्माण विभाग से सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी का हवाला देते हुए वह दावा कर रहे हैं कि एलिवेटेड रोड पर साइकिल ट्रैक बनाने की योजना थी, जो इसके लिए बनाए गए एस्टीमेट में भी दर्ज है। बादली से मधुबन चौक तक के एलिवेटेड निर्माण में 121 करोड़ रुपये बचाने के मुख्यमंत्री केजरीवाल के दावे को झूठ का पु¨लदा बताते हुए वे कह रहे हैं कि उन्हें सूचना के अधिकार के तहत जो जानकारी लोक निर्माण विभाग ने दी है उसके अनुसार इसके लिए एस्टीमेट वर्ष 2013 में बना, डिजाइन आदि भी तब ही फाइनल हुए, तब ही इसकी अनुमानित 300 करोड़ रुपये तय की गई। जिस कंपनी को यह कार्य आवंटित किया गया उसने अनुमानित लागत से भी कम में काम करने का टेंडर लगाकर इसे 279.80 करोड़ रुपये में पूरा करने की बात कही। तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने वर्ष 2013 में ही इसका शिलान्यास किया और वर्ष 2015 तक इसका कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया, मगर केजरीवाल सरकार इसमें 121 करोड़ रुपये बचाने का दावा कर रही है जब कि हकीकत यह है कि निर्धारित राशि से करीब 20 करोड़ रुपये ज्यादा इस सरकार की वजह से खर्च हुए और इसके पूरा होने में भी एक साल ज्यादा का वक्त लग गया। लोक निर्माण ने जानकारी दी है कि डिजाइन में भी कोई तब्दीली नहीं हुई उल्टे साइकिल ट्रैक बनाने की योजना हटाई गई है जो इस सरकार के प्रदूषण कम करने और पर्यावरण प्रेमी होने के ढोंग की पोल खोल रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment