पेट्रोल के बढ़ते मूल्य के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर जाकर पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के विरोध में 10 लाख हस्ताक्षर एकत्रित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौपेंगे। साथ ही कांग्रेस 20 सितंबर को इसके विरोध में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

अजय माकन ने कहा कि पेट्रोल व डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं जो कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम काफी कम होने के बावजूद एक्साइज ड्यूटी तथा वेट में बढ़ोतरी के कारण इनके दाम बेतहाशा बढ़े हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी बढ़े दाम के विरोध में 20 सितंबर को जंतर-मंतर पर पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज तथा वेट की वापसी की माग को लेकर विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी।

प्रदेश काग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता में अजय माकन ने कहा कि 14 सितंबर को दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 70.38 रुपये थे, जिसमें 51.76 रुपये बतौर टैक्स लिए जा रहे हैं। इसी प्रकार डीजल के प्रति लीटर दाम 58.92 रुपये थे, जिसमें 40.42 रुपये टैक्स के रूप में लिए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव से पहले यह घोषणा की थी कि सरकार बिना टैक्स के चलाई जा सकती है और यह भी वायदा किया था कि दिल्ली की सत्ता में आने के एक महीने के अंदर दिल्ली में जनलोकपाल की स्थापना होगी परंतु केजरीवाल अपने वायदों से मुकर रहे हैं और मोदी की तरह आम लोगों पर बोझ लादकर टैक्स एकत्रित कर रहे हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment