सेक्स वर्करों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से की मुलाकात, बताई समस्या

नई दिल्ली। जीबी रोड पर काम करने वाली महिला सेक्स वर्करों (एफएसडब्ल्यू) ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की। महिलाओं की समस्याओं को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखा जाएगा।

हटाए जाने की बात

महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री से नई दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि आए दिन दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) द्वारा उन्हें यहां से हटाए जाने की बात की जा रही है। उनके कोठों को यहां से खत्म करने पर बात हो रही है, जबकि वह वर्षों से यहां रह रही हैं।

पुनर्वास को लेकर नहीं की जा रही है बात 

महिलाओं ने कहा कि उनके पुनर्वास को लेकर कोई बात नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं उम्र के एक पड़ाव को पार कर चुकी हैं, वह कैसे अन्य काम धंधे कर सकती हैं। यदि उन्हें यहां से हटाया ही जाना है तो उन्हें अपनी जीविका चलाने के लिए कुछ काम भी सिखाया जाना चाहिए।

इलाके में छापेमारी

इन महिलाओं की अगुवाई करने वाले भारतीय पतीता उद्धार सभा के कार्यालय सचिव इकबाल अहमद ने कहा कि डीसीडब्ल्यू में इन महिलाओं को 21 से 25 सितंबर के बीच बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से दिल्ली महिला आयोग द्वारा लगातार इलाके में छापेमारी की जा रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment