दफ्तर के निकट डीटीओ ने पकड़े दलाल, होगी कार्रवाई

  • आरके छोटन/जनमत की पुकार

मुजफ्फरपुर। बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर शहर में अवस्थित जिला परिवहन कार्यालय के आसपास सक्रिय दलालों को खदेड़ने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी लगातार प्रयासरत है। शुक्रवार को भी नित दिन की भांति अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए जिला परिवहन पददाधिकारी मो. नजीर अहमद जैसे ही दफ्तर प्रांगण पहुंचे तो उन्हें देखकर एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा तभी शक होने पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नही दे सका, तलाशी के दौरान उसके पास से एक ट्रक के कागजात भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि जिस ट्रक मालिक के नामित कागजात उक्त दलाल के पास बरामद हुआ उक्त ट्रक मालिक को वह दूर दूर तक जनता भी नही है जिसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर उसका नाम त्रिलोकीनाथ सिंह जो ब्रह्मपुरा थाना इलाके का बताया गया है।

एक दलाल जिसका नाम त्रिलोककनाथ सिंह है उसे दलाली के आरोप में पकड़ा हूँ एमामले की लिखित शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस अग्रेतर की कार्रवाई करेगी।
—मो. नजीर अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर।

Share Button

Related posts

Leave a Comment