हाजीपुर। बिहार क्रिकेट को मान्यता मिल जाने पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। शनिवार की सुबह जैसे ही खिलाड़ियों को यह खबर मिली उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। सभी इस उपलब्धि के लिए एक-दूसरे को बधाई देने लगे। बिहार में क्रिकेट के बहाल हो जाने पर खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों ने स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों खिलाड़ियों ने केक काटा एवं एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मौके पर मौजूद खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा।
ज्ञात हो कि बिहार की टीम को बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 तथा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। वहीं बिहार क्रिकेट संघ को बीसीसीआई ने पांच मैचों की मेजबानी भी सौंपी है। हालांकि बिहार को रणजी ट्राफी प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति अभी नहीं प्रदान की गई है लेकिन जल्द ही इसकी मान्यता भी बिहार को मिल जाएगी। बिहार की टीम इस वर्ष से ही इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव, सहायक सचिव प्रकाश कुमार ¨सह, इकबाल हयात खान, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रणव कुमार ¨सह, अमन कुमार, अभय मोहन ¨सह, कुंदन कुमार, चमन कुमार, मंतोष कुमार, चंद्रलोक, आयुष्मान, निखिल, परशुराम, अंकित, अमित, आदित्य, इलियास, अभिषेक, आनंद, सूरज, अनिष, नितिश, शुभम, राजीव, कृष, दीपेश, यशवर्द्धन, रोहित, सौरव राज, आयुष राज, सचिन, राज, मयंक, अनुराग, विश्वजीत, यशस्वी, रत्नेश, कुंदन, उत्कर्ष, हर्ष, पृथ्वी, सत्यम, प्रियांशु, प्रगति कुमार आदि उपस्थित थे।