- आरके जायसवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में एक शराब के ट्रक ड्राइवर को रुकवाना अलका लांबा के लिए ही मुसीबत बन गया। आज शनिवार को एक अभियान के दौरान एक शराब के ट्रक को रोका गया। आज शनिवार को एक अभियान के दौरान जब एक शराब के ट्रक को रोका गया। तो पुलिस ने कहा कि यह सब MLA द्वारा ही कराया जा रहा है, जिसके बाद ट्रक वाला धमकाता हुआ आप की विधायक अलका लांबा पर हमला करने भागा।
इस पूरे मामले के बाद अलका लांबा थाने भी गई इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि – शराब के एक ट्रक को अभियान के दौरान रोका गया तब पुलिस ने कहा यह सब MLAकरवा रही है,ट्रक वाला धमकाता हुआ मुझ पर हमला करने भागा। मैं थाने में हूँ।
उस समय अवैध रुप से शराब की पेटियां ले जाई जा रही थी उस समय अलका लांबा ने पुलिस से सिर्फ इतना कहा कि आप इसके कागज चेक कर लिजिए कि ये शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही है या नहीं। ऐसे करने के बजाए उलटा ट्रैफिक पुलिस ने उनके पीछे भगाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही यह भी कहा कि यह सब विधायक कर रही है।