किराया बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस
- आरके जायसवाल
नई दिल्ली। मेट्रो किराया बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय माकन के आदेशानुसार आंदोलन शुरू कर दिया है। शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन (मधुबन चौक) व पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन के बाहर कांग्रेस नेता चमनलाल शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली में मेट्रो के किराये के बढ़ोतरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान व विरोध प्रदर्शन किया गया। अजय माकन द्वारा बनवाये गये ट्टमेट्रो रथ’ पर सवार होकर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसफ़ मधुबन चौक पर पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक व चांदनी चौक के प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, जिलाध्यक्ष हरिकिशन जिन्दल, एमसीडी में विपक्ष के नेता मुकेश गोयल, सतेंदर शर्मा, कई गणमान्य नेता नेता शामिल हुए।
शकूरबस्ती विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता चमनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी मेट्रो किराया वृद्धि कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो देश का गौरव है, इसका उदाहरण विश्वभर में दिया जाता है। मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बन गई है, जिसे केंद्र व दिल्ली सरकार की लड़ाई से नुकसान पहुंच रहा है।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से त्रिलोक सिंह, संजय गुप्ता, कुलजीत सिंह, गौरीशंकर शर्मा, लेखराज मदान, पूर्व पार्षद मनोज यादव, एन राजा, कपिल शर्मा, सतीश त्यागी, हरमीत कौर वालिया, केवलकृष्ण हांडा, रमेश बधवा, विकास नांगिया, शिवशंकर शर्मा, एसके धवन, विरेन्द्र डुडेजा, मनमोहन मल्होत्रा, अजय गुप्ता, संजय खन्ना, मनोज कुमार, ललित रोहिल्ला, सुरेंदर तनेजा, अशोक शम्मी, गौतम विरमानी, हरित गुप्ता, अभिषेक उप्पल, मनीष मंगला, किरणशील खट्टर, गिरजानंदन गुप्ता सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।