आधार लिंक होने के बाद भी पेंशन के लिए भटक रहे हैं बुजुर्ग

नई दिल्ली। नजफगढ़ के तूडा मंडी स्थित समाज कल्याण विभाग में मिलने वाली वृद्धा पेंशन का लाभ बुजुर्गों को कई महीनों से नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण बुजुर्गों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, अधिकारी आधार लिंक न होने और दस्तावेजों की कमी की बात कह रहे हैं। बुजुर्ग परेशान हैं, लेकिन उनकी परेशानी का हल किसी के पास नहीं है।

दिल्ली सरकार की ओर से लागू की गई वृद्धा पेंशन योजना का लाभ बुजुर्गों को नहीं मिल पा रहा है। बुजुर्गों को बार-बार पेंशन के लिए कार्यालय में आना पड़ रहा है। लेकिन कार्यालय के अधिकारी बुजुर्गों को पेंशन मिलने की सही जानकारी नहीं सिर्फ दिलासा दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कुछ बुजुर्ग महिला पुरुष ऐसे भी हैं, जिनके दस्तावेज तो कार्यालय में जमा हैं, उसके बावजूद भी खाते में पिछले एक साल से पेंशन नहीं पहुंच रही है। लगभग 70 से 90 साल तक के बुजुर्गों का पेंशन के लिए कार्यालय में तांता लगा रहता है। कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि 9 से 12 महीनों से पेंशन के लिए कार्यालय में भटकना पड़ रहा है। उधर, कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले पर जानकारी लेने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।

Share Button

Related posts

Leave a Comment