पश्चिमी दिल्ली : सड़क किनारे खुले में रेत व निर्माण सामग्री रखने पर कार्रवाई हुई। चालान भी हुआ, लेकिन भवन निर्माण कार्य अब तक नहीं रुका। इलाके के विधायक सीधे कार्रवाई से बच रहे हैं। उन्हें इससे अपना वोट बैंक खिसकने का खतरा रहता है। इन इलाकों के विधायकों की शिकायत के बाद अधिकारी अवैध निर्माण को भी नहीं रोक पा रहे हैं। नजफगढ़ और द्वारका में किसी तरह का निर्माण कार्य कभी भी नहीं रुका। पालम व बिजवासन के इलाके में अवैध रूप से अवैध जमीन पर निर्माण कार्य तेजी से होने लगा है। शिकायत पहुंचने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में पुलिस को जिम्मेवारी देने के बाद चुप्पी साध चुके हैं। निर्माण हो रहे स्थलों के बाहर पुलिस मंडराती नजर जरूर आ रही है, वहीं पहले से अंदर ही अंदर निर्माण कार्य चलता दिख रहा है। पालम, बिजवासन, द्वारका व नजफगढ़ में इस तरह से अवैध निर्माण की होड़ लगी है। द्वारका सेक्टर-16 स्थित एनएसआइटी के ठीक विपरीत दिशा में ककरौला वार्ड की कॉलोनियों में धड़ल्ले से निर्माण चल रहा है। मटियाला के विधायक कार्यालय के आसपास ही बहुमंजिला इमारत का काम दो साल पहले शुरू हुआ था। इस भवन का निर्माण कार्य अब भी चल रहा है। नजफगढ़ की हर कॉलोनी रेत व भवन निर्माण सामग्री से भरी पड़ी है। इसके ऊपर रोक नहीं लगी। बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में तो अवैध निर्माण की होड़ लग गई है। कापसेहड़ा, बिजवासन, महिपालपुर और रंगपुरी में हर जगह भवन निर्माण हो रहा है। इसी तरह की स्थिति नजफगढ़ में है। हर गली में भवन निर्माण कार्य चल रहा है। यहां तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। हालांकि, एसडीएम कार्यालय की ओर से निर्माण कार्यो को रुकवाने के लिए कानूनी, लेकिन कागजी कार्रवाई कर नोटिस भी इन निर्माणाधीन भवनों पर चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद बाद निर्माण कार्य रुकवाने का काम पुलिस का है। पुलिस इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही है। इलाके के एसडीएम भी इसलिए चुप हैं, क्योंकि प्रदूषण की वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भवनों को तोड़ने पर भी रोक लगा रखी है। वे भी कुछ करने की स्थिति में नहीं रहे। इसी की आड़ में पालम स्थित रामफल चौक पर दो इमारतों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां ऊपर से काम बंद है, लेकिन अंदर काम चल रहा है। यह जमीन भी अवैध है। चूंकि, यह जमीन ग्राम सभा की है, जिसे बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन अब इस जगह पर बहुमंजिला इमारत बनाने का काम शुरू हो गया है। जानकार कहते हैं कि यहां भी निर्माण कार्य रोकने के लिए कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य चल रहा है। पालम के एसडीएम बलराज ¨सह का कहना है कि यहां पर भवन निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। स्थानीय पुलिस को निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंप दी गई है। फिलहाल, कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है।
Related posts
-
आज़ादी के क्रांतिवीरों ने कभी नहीं सोचा होगा कि आजाद भारत में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल में रखा जाएगा- आप
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर तिरंगा... -
स्वतंत्रता दिवस पर फेडरेशन का ऐलान, व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगी
नई दिल्ली। सदर बाजार की स्वदेशी मार्केट अध्यक्ष शाकिर हुसैन, सचिव हेमन्त मेंहदीरत्ता, कोषाध्यक्ष पंकज जैन,...