JAP पर्देश अध्धक्ष SC बॉस को आशिर्वाद देने पहुची साध्वी पुर्वी साक्षी एवं ज्योतिष गुरु पडित जयवीर कौशिक

नई दिल्ली। सांसद पप्पु यादव सरंक्षक जन अधिकार पार्टी ( लो ) के दिल्ली पर्देश अध्धक्ष एस सी बॉस का जन्मदिवस 21 नवम्बर को पार्टी कार्यालय मे धुमधाम से मनाया गया। कुछ दिन पुर्व ही नवनियुक्त हुएे पार्टी के अध्धक्ष एस सी बॉस के जन्मदिवस पर जिस पर्कार कार्यकरताओ की भीड उमड कर आई उसे देखकर एेसा लग रहा है की पार्टी का नेतृत्व दिल्ली मे स्टृोंग व्यक्ति के हाथ मे है हालांकि सांसद महोदय इस अवसर पर किसी कारणवंश व्यस्थथा मे उपस्थित नही हो सके परन्तु पार्टी के महासचिव भी नदारत दिखे ।
आइएे आपको जन अधिकार पार्टी के विषय मे थोडी जानकारी देते है । पप्पू की लोकप्रियता को देखते हुए अपनी विरासत के लिए खतरा मान रहे लालू ने युवा ,कर्मठ ,महनती नेता पप्पू यादव को पार्टी पार्टी से हटा दिया और पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का गठन कर लिया ।पप्पू यादव ने हमेशा से गरीबों के हितो की लड़ाई लड़ी और पप्पू यादव जेडीयु के विलय के खिलाफ थे पप्पू यादव की पकड़ जमीनी नेता की रही और बिहार के सीमांचल इलाको में मजबूत रहे आज भी है और अधिक मजबूत हैं आप मधेपुरा से सांसद हैं पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने मई 2015 में अपनी पार्टी की शुरूआत की और 3वर्षो में पार्टी की पकड़ इतनी पकड़ कर ली कि अपने निगम चुनावों में अपने प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जहाँ जन अधिकार पार्टी ने अच्छा वोट बैंक हासिल किया वही पप्पु यादव की अनुपस्थि के व पदअधिकारियो की ढिलाई चलते पार्टी दिल्ली मे सीट निकालने मे असम्र्थ रही परन्तु अब दिल्ली में पार्टी ने अपनी जड़े मजबूत की हैं और आने वाले समय में पार्टी अपना परचम लहराने में कामयाब रहेगी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एस,सी,बोस के नेतृत्व में पार्टी ने दिल्ली पर्देश मे पकड़ बनाने में सफलता हासिल कर दिल्ली मे परचम लहराने मे समर्थ हो रही हैं । 21नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष एस,सी,बोस के जन्मदिवस पर पार्टी ने अपने दिल्ली प्रदेश एंव राष्ट्रीय स्तर पर पदो की घोषणा की ।प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस पर उपस्थित हुऐ पडित जयवीर कौशिक व साध्वी पुर्वी साक्षी ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देकर सफलता का आशिर्वाद दिया ।इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों में ज्योतिष गुरू पंडित जयवीर कौशिक ,साध्वी पूर्वी साक्क्षी ने मंच पर पहुँच कर प्रदेश अध्यक्ष को आशिर्वाद दिया ।दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आये हुये धर्मगुरुओं को शाल पहनाकर उनका स्वागत किया गुडगांव से पार्टी जिला अध्धक्ष गौरव गर्ग ने सभी सिनियर लिडर को शाल ओढाकर कर स्वागत किया साथ ही फुलो का गुदस्ता भेंटकर अभिन्नदन किया

Share Button

Related posts

Leave a Comment