अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

जनमत की पुकार

नई दिल्ली। सोमवार 15 जुलाई 2024 को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जी से मुलाकात की I दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में हाल ही में घटित कुछ हिंसक घटनाओं के मद्देनजर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह मुलाकात की गई I बैठक में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, मुख्य सलाहकार तथा अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे I फेडरेशन के पदाधिकारी ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अस्पतालों में डॉक्टरों तथा अन्य स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की, तथा माननीय स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों तथा अन्य स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने और कार्य करने का एक सुगम वातावरण स्थापित करने का अनुरोध किया I

जैसा कि ज्ञात है हाल ही में दिल्ली सरकार के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में कुछ अज्ञात लोगों ने अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हत्या कर दी I इस घटना से अस्पताल के डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों में एक भय का माहौल पैदा हो गया है, जिसके चलते अस्पताल में कार्यरत सभी लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस की I इसी संबंध में आज दिल्ली सचिवालय में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज जी से मुलाकात की I मुलाकात के दौरान हाल ही में दिल्ली के अस्पतालों में घटित कुछ हिंसक घटनाओं पर चर्चा हुई I फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जी के समक्ष सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की I स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज जी ने भी मामले की गंभीरता को समझा औऱ बैठक के दौरान अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो कि निम्न प्रकार से हैं I

सभी अस्पतालों की आपातकालीन प्रविष्टियां पर मेटल डिटेक्टर की स्थापना की जाएगी

बड़े अस्पतालों की आपातकालीन प्रविष्टियां पर दो सशस्त्र गाड़ी की तैनाती की जाएगी

एक पुलिस कांस्टेबल की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी, उसके लिए पुलिस आयुक्त से बात की जाएगी

मौजूदा कानून और नियमों के अनुसार हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी

अस्पतालों में उचित कार्य प्रणाली के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी

माननीय स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की सभी मांगों को तसल्ली से सुना और उन्होंने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में घटित इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए, फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया मेडिकल संगठन के प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही और सुरक्षा व्यवस्था के आश्वासन दिए I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनसे कहा कि अस्पतालों में उचित कार्य प्रणाली के साथ-साथ कार्यरत सभी कर्मचारी की सुरक्षा व्यवस्था हमारी जिम्मेदारी है और अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों और कर्मचारी की सुरक्षा के लिए जो भी संभव कदम उठाए जाने चाहिए हम वह करेंगे I उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी, कि किसी भी अस्पताल में इस प्रकार की घटना दोबारा घटित में हो I

Share Button

Related posts

Leave a Comment