दिल्ली सरकार एवं पावर डिस्कॉम के विरूद्ध दिल्ली भाजपा ने 14 बड़े पावर डिस्कॉम कार्यालयों पर किया रोष प्रदर्शन दिल्ली सरकार एवं पावर डिस्कॉम के विरूद्ध दिल्ली भाजपा ने 14 बड़े पावर डिस्कॉम कार्यालयों पर किया रोष प्रदर्शन 

जनमत की पुकार
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आज बिजली बिलों में लगने वाले पावर परचेस एग्रीमेंट चार्ज, पेंशन सरचार्ज, मीटर चार्ज एवं लोड़ सरचार्ज के विरूद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग अलग कोनों में पावर डिस्कॉमों के 14 बड़े कार्यालयों पर रोष प्रदर्शन किया।
पावर डिस्कॉम बी.एस.इ.एस. यमुना के कड़कड़डूमा स्थित मुख्यालय पर शाहदरा जिला भाजपा द्वारा आयोजित रोष प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, अभय वर्मा एवं अनिल बाजपेई, जिलाध्यक्ष संजय गोयल के आलावा पूर्व विधायक नितिन त्यागी, नसीब सिंह, स्थानीय निगम पार्षद एवं जिला और मंडल पदाधिकारी सम्मलित हुए।


मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेन्द्र धामा के नेतृत्व आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनिल गुप्ता भी उपस्थित थे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि बिजली सरचार्ज के नाम पर अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता के साथ लगातार धोखा किया।
दिल्ली सरकार बिजली कंपनियों से मिलकर दिल्ली को लूटने का काम पिछले  10 सालों से कर रही है। हर उपभोक्ता जो बिजली का बिल भर रहा है वह 50 फीसदी से ज्यादा पैसा अरविंद केजरीवाल और बिजली कंपनियों के जेबों में सरचार्जों के नाम पर डाल रह है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के सभी 14 जिलों में आज प्रदर्शन हो रहा है। 1.5% बिजली खरीद समझौता शुल्क (पी.पी.ए.सी.) पहली बार दिल्ली में 2011 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा अवैध रूप से लगाया गया था। 2014 में राष्ट्रपति शासन के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की तत्कालीन केन्द्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद इसे वापस ले लिया गया। लगभग अगस्त 2014 से सितंबर 2015 के बीच शुल्क नही लगा लेकिन जब केजरीवाल मंडली दिल्ली में सत्ता में आई तो यह केजरीवाल सरकार ने 1.5 फीसदी से 45 फीसदी तक पहुंचा दिया।


वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि बिजली कंपनियों ने केजरीवाल सरकार की शह पर आज अपने रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन भी दिल्ली के उपभोक्ताओं से पेंशन ट्रस्ट के नाम पर वसूल रही हैं जबकि पेंशन देने का काम बिजली कंपनी का है दिल्ली की जनता का नहीं।
उन्होंने कहा कि लोड चार्जेंज के नाम पर भी दिल्ली सरकार जनता को लूट रही है। अगर किसी आयोजन के दौरान आपने अपने घर में 3-4.5 किलो वाट बिजली खर्च की तो  बिजली कंपनियों द्वारा सीधे 5 किलो वाट के बिल भेज दिए जाते हैं और फिर अगले महीने से उतना ही आना शुरु हो जाता है। नया बिजली मीटर लगाते पर जब शुल्क लिया जाता है तो केजरीवाल सरकार फिर हर महीने मीटर रेंट क्यों ले रही है।

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के अंदर यह लूट का काम जब तक होता रहेगा भाजपा ऐसे ही दिल्ली की जनता के साथ सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्श करती रहेगी और हम घर घर जाकर बिजली के नाम पर इस लूट के बारे में सबको बताएंगे।
विधायकों ओमप्रकाश शर्मा, अभय वर्मा एवं अनिल बाजपेयी ने कहा कि हम जहाँ प्रदेश भाजपा द्वारा बिजली बिलों की धांधली के विरूद्ध प्रारम्भ जनसंघर्ष में सम्मलित होकर रहे हैं वहीं जनता की लूट के इस मुद्दे को दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठायेंगे।
विजय नगर स्थिति एनडीपीएल कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष पूनम चौहान के नेतृत्व में आयोजित रोष प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ दिखावा करती है कि वह मुफ्त बिजली दे रही है, लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली के अंदर सबसे महंगे बिजली बिल है। जितना बिजली बिल दिया जा रहा है, उससे अधिक सरचार्ज वसूल किए जा रहे हैं और वह सरचार्ज सीधे बिजली कंपनियों और दिल्ली सरकार की जेब में जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे। 

वसंतकुंज स्थित बी.एस.इ.एस. राजधानी के वाणिज्यिक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर के नेतृत्व में आयोजित रोष प्रदर्शन में दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल बिजली कम्पनियों के खाते ऑडिट करने के वादे के साथ सत्ता में आये थे पर आज जनता की बिजली बिल लूट में दिल्ली सरकार एवं बिजली कम्पनियाँ बराबर की साझेदार दिख रही हैं।
नजफगढ़ स्थिति केवी ग्रीड सब स्टेशन के बाहर जिला अध्यक्ष रमेश शोखंदा के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन को सांसद कमलजीत सहरावत ने संबोधित किया और कहा कि दिल्ली के अंदर सिर्फ झूठ बोलकर पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल ने राज कर लिया है और इस दौरान बिजली के बिलों के नाम पर दिल्लीवासियों के जेब पर डाका डालने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जब भी हम दिल्ली के बाहर जाते हैं तो सभी हमारे ऊपर हंसते हैं कि कैसा मुख्यमंत्री है जो जेल में जाने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहा है। आज बहुतम जरूर केजरीवाल के साथ है लेकिन दिल्ली की जनता अंदर से रो रही है और आने वाले चुनाव में इनका सुपाड़ा साफ होगा।  करोल बाग स्थिति 33 केवी सबस्टेशन बिल्डिंग के बाहर जिला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन को नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने संबोधित किया और कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में केजरीवाल सरकार और निजी डिस्कॉम्स के बीच एक चिंताजनक साझेदारी दिखाई देती है। भाजपा के रहते हुए, कोई भी पीपीएसी लागू नहीं हुआ था, लेकिन एक दशक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में पीपीएसी 1.5% से बढ़कर लगभग 45% हो गया है, जिससे दिल्ली के नागरिकों पर बड़ा बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, नागरिकों से न्यायाधीश पेंशन शुल्क वसूला जा रहा है, जो कि डिस्कॉम्स  द्वारा कवर किया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी और डिस्कॉम के बीच की ये साझेदारी नागरिकों पर काफ़ी भारी पड़ रही है। आख़िरकार नागरिकों को यह खर्च क्यों झेलना पड़ रहा है? इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह एवं भाजपा नेता राजेश भाटिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सफदरजंग एंक्लेव स्थित बीएसइएस राजधानी पावर लिमिटेड कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष राजीव राणा के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले तो दिल्ली में भ्रष्टाचार किया हर एक विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है और अब बिजली में भी दिल्ली की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं इन लोगों ने सरकार बढ़ा दिया है लेकिन जनता को जानकारी नहीं दिया एक तरफ फ्री बिजली फ्री पानी की बात करते हैं दूसरी तरफ बिजली का बिल बढ़ा रहे हैं कई लोगों का बढ़कर बिल आ रहा है।
बवाना स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने प्रदर्शन कारियों को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली विधानसभा में जब भी हम किसी विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा शुरु करते थे, हमें बाहर निकलवा दिया जाता था लेकिन इस बार के मानसून सत्र के शुरु होते ही बिजली के नाम पर लगातार हो रही अवैध वसूली को उठाएंगे।
नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में आयोजित नंदनगरी स्थित बिजली कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल एवं विधायक जितेन्द्र महाजन ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया।
दक्षिणी दिल्ली जिला अध्यक्ष राजकुमार चोटेला के नेतृत्व में आयोजित ओखला फेज 1 स्थिति बिजली कार्यालय के सामने हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
पश्चमि दिल्ली जिला द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में सेंट्रल मार्किट स्थिति बिजली कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रावत एवं प्रदेश मंत्री हरीश खुराना सहित जिला उपाध्यक्ष संदीप जैन उपस्थित थे।
जिला बाहरी दिल्ली में जिला अध्यक्ष राम सिया शरण द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान एवं योगेश आत्रेय ने मंगोलपुरी में आय़ोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली सरकार ने किसी भी सूरत में दिल्ली की जनता को नहीं छोड़ा है। आज दिल्ली के अंदर हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और अब बिजली को लेकर भी दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली की जनता को लूट रही है।
जिला चांदनी चौक द्वारा जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह एवं दिल्ली प्रदेश के सह कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में पहले टाउन हॉल पर धरना दिया गया और उसके बाद बिजली कार्यालय का घेराव किया गया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment