मोहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

नरहट (नवादा): मोहर्रम का त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। छोटा शेखपुरा, मीनापुर, कुशा, नरहट आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त होकर त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को यह संदेश दिया गया है आप सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने त्योहार को मनाएं। आपके सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा मुस्तैद है। थानाध्यक्ष ने शांति एवं सौहार्द के माहौल में मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने तजियादारों से पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से ताजिया जुलूस की निगरानी की जाएगी। ताजिया जुलूस में व्यवधान उत्पन्न करने वाले किसी कीमत में बख्शे नही जायेगें। ताजिया जुलूस निर्धारित समय और रुट से निकलेगा। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। सभी जगहों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। इस मोके पर हिसुआ सर्किल इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ बैजु कुमार मिश्रा, सीओ मनीष कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।
Share Button

Related posts

Leave a Comment