हरियाणवी हंटर्स ने मारी बाजी, एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग की हुई धमाकेदार शुरुआत

एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग

नई दिल्ली, 13 सितंबर 2024: भारत की पहली सोशल इन्फ्लुएंसर-चालित टी10 क्रिकेट लीग, एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग, की शानदार शुरुआत एक रोमांचक मुकाबले के साथ हुई। इस उद्घाटन मैच में बेंगलुरु बैशर्स, जिसकी कप्तानी फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान) कर रहे थे, और हरयाणवी हंटर्स, जिनकी अगुवाई एल्विश यादव कर रहे थे, आमने-सामने थे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट और मनोरंजन का ऐसा मेल पेश करने का वादा करता है जो पहले कभी नहीं देखा गया। मैच का अंत बेहद रोमांचक रहा, जिसमें हरयाणवी हंटर्स ने बेंगलुरु बैशर्स को 2 विकेट से हराया।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह चरम पर था, जब वे अपने पसंदीदा सोशल मीडिया सितारों को एक्शन में देखने के लिए जुटे थे। बेंगलुरु बैशर्स के कप्तान अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु बैशर्स ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए, जिसमें तनुश सेठी ने 23 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली। हरयाणवी हंटर्स के महिंदर तंवर ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कप्तान अभिषेक मल्हान ने 8 गेंदों में 17 रन बनाए।

जवाब में, हरयाणवी हंटर्स के ओपनर और कप्तान एल्विश यादव ने 2 गेंदों में 6 रन बनाए, लेकिन विकेटकीपर पटेल के शानदार कैच पर आउट हो गए। के. चौधरी ने 20 गेंदों में 58 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ए. चौधरी ने 11 गेंदों में 34 रन बनाए। बेंगलुरु बैशर्स के गगन सांगवान ने आठवें ओवर में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग की पहली हैट्रिक ली। मैच अंतिम ओवर तक खिंचा, जिसमें हरयाणवी हंटर्स को 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर आर. मेहरा ने शानदार शॉट खेलते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

Share Button

Related posts

Leave a Comment