नई दिल्ली: दिल्ली में पावरकट को लेकर विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा “बिजली कटौती से दिल्लीवाले परेशान हैं. 40 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी में दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रात में घंटों लंबे पावरकट लगे हैं. रेखा जी क्या सोशल मीडिया पर सभी दिल्लीवाले झूठ बोल रहे हैं? क्या सभी ने कैंडल लाइट डिनर करने के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर मोमबत्ती जला ली? दिल्लीवालों का मजाक न उड़ाएं, लोग बहुत परेशान है, उनकी पावरकट की समस्या का समाधान करें.
आतिशी ने कहा, कल दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान था. बहुत ज्यादा गर्मी थी. रात के समय भी तापमान बहुत ज्यादा था. इतनी गर्मी में यदि बिजली चली जाए तो बहुत मुश्किलें होती है. बावजूद इसके सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के लंबे पावरकट हुए. लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी कहती है कि दिल्ली में कहीं पॉवरकट नहीं हुए. मैं उनसे निवेदन करती हूं कि दिल्लीवालों का मजाक मत उड़ाइए. रोज सुबह मेरे व्हाट्सएप पर इनबॉक्स में पॉवर कट की शिकायतें आई होती हैं.