नश्याम प्रेम मंडल रजिस्टर्ड की ओर से राणा प्रताप बाग में 22वां विशाल श्री खाटू श्याम जी का कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने दर्शन लाभ उठाया एवं भजनों का रसपान किया। तथा तकरीबन 6000 लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। दरबार की साज सज्जा देखने लायक थी। यह कीर्तन राणा प्रताप बाग में पार्क में किया गया इस पार्क का नाम ही अब श्याम वाटिका कर दिया गया है। संस्था में सभी सदस्यों को श्याम सेवक माना जाता है। जिसमें संजय कनोजिया, जगमोहन गुप्ता, इंदर गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुनील पुरी, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता,
सभी सदस्य गणों की बड़ी मेहनत से कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा। इस अवसर पर राजनीतिक, धार्मिक , सामाजिक व व्यापारी नेताओं ने दर्शन किए संस्था की ओर से विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय मंत्री रविंद्र राज, विधायक अशोक गोयल, निगम पार्षद रेणु गुप्ता, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन पंजीकृत के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव को सम्मानित किया।
इस अवसर पर नरेंद्र गुप्ता व सुनील पुरी ने बताया कि लगभग 22 वर्ष से इसी प्रकार श्री खाटू श्याम जी का कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी संख्या में भक्त जन आते हैं।
Related posts
-
भाजपा सरकार ने दो हजार बसों को सड़क से हटाया, भीषण गर्मी में लोग घंटे भर कर रहे बस का इंतजार- आप
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सड़कों से अचानक दो हजार बसों को हटा दिया... -
“पंजाब में मारवाड़ी सम्मेलन का आगाज, अमृतसर में खुली पंजाब की पहली शाखा, सुनील गुप्ता बने शाखाध्यक्ष
बुधवार को कांफ्रेंस हॉल, ब्रदर् ढाबा, जलियावाला बाग के पास अमृतसर में आयोजित साधारण सभा में... -
1857 क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह की कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मनाई गई 168वीं जयंती
नई दिल्ली। वीर कुँवर सिंह फाउंडेशन द्वारा आयोजन के 28 वें वर्ष में प्रथम भारतीय स्वाधीनता...