नई दिल्ली। कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है मगर महावीर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने राहुल नाम के किशोर को डेंगू की जगह गलत इलाज व लापरवाही ने उसकी जान ले ली। राहुल शकूरपुर गांव का रहने वाला है। वह लाल बिल्डिंग स्कूल के बारहवीं का छात्र था। सूत्रों के अनुसार राहुल डेंगू के कारण भगवान महावीर हॉस्पीटल में एडमिड था मगर डॉक्टरों की लापरवाही व सात बोतल ग्लूकोज चढ़ाने के कारण उसकी मृत्यू बतायी जा रही है।
डेंगू का डंक : महावीर हॉस्पीटल में डॉक्टर की लापरवाही से एक किशोर की मौत
