CM केजरीवाल ने ली AAP विधायकों-मंत्रियों और उनके परिवार वालों की क्लास

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और उनके परिवारवालों की गत रविवार को एक अनोखी क्लास ली है। दरअसल, इस ‘नैतिक क्लास’ की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि 6 लाख के रिश्वत कांड में उनके मंत्री आसिम अहमद खान बर्खास्त किए गए है। आसिम अहमद खान की बर्खास्तगी के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को केजरीवाल ने परिवार समेत बैठक में बुलाया। 
 Delhi Assembly Session 2015मंत्रियों और विधायकों पर बढ़ते आरोपों के छींटे और दागदार दामन के बीच केजरीवाल सरकार के सामने साख का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में केजरीवाल ने विधायकों और मंत्रियों से इस संबंधी चर्चा करना सही समझा लेकिन केजरीवाल ने परिवारवालों को भी बैठक में बुलाया, तो साफ हो गया कि कहीं न कहीं केजरीवाल AAP की छवि सुधार मुहिम में पार्टी नेताओं के बीवी-बच्चों की भागीदारी भी तय कर रहे हैं। 
      अपने विधायकों और मंत्रियों के परिवार के साथ केजरीवाल चर्चा में जुटे तो बाहर बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों की लाइन ने संकेत दे दिया कि आम आदमी के नाम पर वीआईपी बनने की सियासत का अंदाज कैसा होता है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों और उनके परिवारवालों की गत रविवार को एक अनोखी क्लास ली है। AAP विधायक जिस तरह की गाड़ियों में आए, उसने एक सवाल तो खड़ा कर ही दिया कि क्या ये वास्तव में आम आदमी हैं, क्योंकि ऑडी और फार्च्यूनर जैसी गाड़ियां आम आदमी के पास अमूमन नहीं होतीं फिर केजरीवाल तो खुद वीआईपी कल्चर के खिलाफ रहे हैं। AAP के विधायक वे लोग हैं, जो शपथ ग्रहण समारोह में मेट्रो से गए लेकिन आज उन्हीं नेताओं में कोई ऑडी से उतरा, कोई फार्च्यूनर से उतरा, तो कोई BMW और इनोवा से, यानी रंगत खास थी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment