पटना। आरक्षण नीति की समीक्षा किए जाने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान से बैकफुट पर आई भाजपा ने आज कहा है कि कर्पूरी ठाकुर की जिस सरकार ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, उसमें जनसंघ भी शामिल था और प्रधानमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि आरक्षण व्यवस्था बनी रहेगी। भाजपा भागवत के बयान से अपने को पहले ही अलग कर चुकी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि भाजपा के नीतीश सरकार में रहने पर ही महिलाओं को पंचायत में आरक्षण मिला, स्कूली छात्राओं के लिए साइकिल योजना शुरू की गई और अब हमने मेधावी बेटियों को स्कूटी देने का वादा किया है। सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण की व्यस्था बनी रहेगी। कर्पूरी ठाकुर की जिस सरकार ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, उसमें तत्कालीन जनसंघ भी शामिल था। लालू के जहर उगलने से सत्य पराजित नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों एवं विधायकों के खिलाफ पैसे लेने के आरोप सामने आ रहे हैं। स्टिंग आपरेशन में पकड़े गए मंत्री ने भी कुछ अन्य मंत्रियों के नाम लिये हैं। नीतीश कुमार बतायें कि उन्होंने केवल एक मंत्री का इस्तीफा क्यों लिया? उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू के धोखों से नाराज मुलायम सिंह यादव ने अपील की है कि बिहार के लोग किसी और को वोट दे दें लेकिन इन दोनों पर भरोसा न करें। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य में विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को बधाई देते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा, पहले चरण में ज्यादा मतदान करके महिलाओं ने बिहार में शराब का दरिया बहाने वाले नीतीश कुमार के होश उड़ा दिये हैं।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...