नई दिल्ली। पिछले दिनों 24 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे एडवोकेट ओमदत्त शर्मा की बहू एडवोकेट मिनाक्षी शर्मा का देहांत हो गया। यह जानकारी ओमदत्त शर्मा ने जनमत की पुकार को बताया कि उनकी बहू मिनाक्षी की पेट की रसोली का ऑपरेशन के लिए 16 अक्टूबर को महराजा अग्रसेन हॉस्पीटल पंजाबीबाग में दाखिल हुईं।
ऑपरेशन के बाद 19 अक्टूबर को डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें डेंगू हो गया है और 24 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे इन्हें मृत घोषित कर दिया। इन परिस्थितियों में ईलाज की प्रक्रिया संदेहास्पद लगती है।
ओमदत्त शर्मा ने आगे कहा कि मिनाक्षी शर्मा का 13वीं 4 नवंबर को सुबह 10.00 बजे अपने निवास 567—श्रीनगर, गली नं.1, शर्मा स्वीट्स के सामने रखा गया है।
एडवोकेट मिनाक्षी शर्मा अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी के साथ—साथ ससुर—ओमदत्त शर्मा, पति—प्रमोद शर्मा, सास—कृष्णा शर्मा, चचिया ससुर—कैलाश चन्द्र शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा को अपने पीछे छोड़ गयी हैं।