सोनम करना चाहती हैं दमदार महिला किरदारों वाली फिल्मो का निर्देशन

sonam_kapoor_2326246f एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनने की चाह रखने वाली सोनम कपूर दमदार महिला किरदारों वाली फिल्म का निर्देशन करना चाहती हैं। सोनम ने, ‘मैं निर्देशक बनना चाहती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की ज्यादा जरूरत है। मुझे लगता है कि कुछ सालों में, मैं फिल्म का निर्देशन करूंगी, जिसमें मजबूत महिला पर आधारित अविश्वसनीय कहानियों के बारे में बात करेंगे।’ सोनम कपूर वर्तमान में फिल्म श्नीरजाश् के प्रमोशन में बिजी हैं। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म आतंकवादियों द्वारा 1986 में पैन अमेरिकन के एक विमान (फ्लाइट 73) को अगवा करने की कहानी पर आधारित है, जिसमें नीरजा एयर हॉस्टेस थीं। उन्होंने 300 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment