दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है : संदीप मेंडवाल

88575339-b1ec-416f-85c4-32158b41f07eनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी त्रिनगर विधान सभा क्षेत्र के यूथ विंग के अध्यक्ष एवं प्रतिभाशाली युवा नेता संदीप मेंडवाल का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले एक साल के दौरान अनेक विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं और वह सभी मोर्चे पर पूरी तरह सफल रही है। केन्द्र की भाजपानीत सरकार से समुचित सहयोग नहीं मिलने केि बावजूद केजरीवाल सरकार ने अपने अधिकांश चुनावी वायदे को पूरा किया है। जिसमें बिजली का बिल आधा करना, 14 फरवरी तक पानी के सभी पुराने बिल को माफ कर देना, नागरिक सुरक्षा के लिए नवयुवकों की भर्ती करना, वाई—फाई की सुविधा उपलब्ध करवाना, महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना, प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऑड—इवन फार्मूले को सफलतापूर्वक संचालित करना तथा प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में बच्चों के एडमिशन में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास भी शामिल है।
कुशल संगठनकर्ता एवं मिलनसार स्वभाव के लिए बहुचर्चित संदीप मेंडवाल के अनुसार केन्द्र की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो गई है और दिल्ली नगर निगम को संभालना भाजपा को भारी पड़ रहा है। निगम की व्यवस्था चरमरा गई है। केजरीवाल सरकार ने बेहतरीन कार्य संस्कृति का सृजन किया है और ऊपरी स्तर पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सफलता हासिल की है। इस सरकार को अगर स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए और उसकी नीतियों तथा कार्यक्रमों—योजनाओं में अड़ंगा न डाला जाए तो अगले एक साल में दिल्ली की कायापलट हो सकती है। जनता के बहुमत से चुनी हुई इस लोकप्रिय सरकार को अभी और भी अनेक जनहित के कार्य करने हैं।mendwal

Share Button

Related posts

Leave a Comment