भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार द्वारा जनहित के लिए शुरू किए गए कार्यो की जानकारी जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि महज डेढ़ साल के दौरान केंद्र सरकार ने जनता से सीधी जुड़ी 53 योजनाएं शुरू की हैं। जिनमें पेंशन योजना, बीमा योजना, जनधन योजना, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक-इन-इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक उस भारतीय नागरिक को मिलेगा जो वर्षो से इसके हकदार थे। मगर अभी भी ऐसे लोग हैं जिन तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंच नहीं पा रही है। लोगों तक जानकारी पहुंचे यह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। जाजू मंगलवार को भाजपा जिला केशव पुरम की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मोदी सरकार द्वारा देशहित के लिए किए गए विकास कार्यों को कैसे जन-जन तक पहुंचाया जाए इसको लेकर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विचार रखते हुए प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयास करे। जनता के सुख-दुख के साझीदार बनें। केजरीवाल सरकार की असलियत जनता तक पहुंचाएं कि किस तरह से वह झूठ के सहारे आज भी लोगों को गुमराह करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पूर्व विधायक महेन्द्र नागपाल ने कहा कि आज हर मोर्चे पर दिल्ली सरकार विफल हो रही है क्योंकि झूठे वादों का सहारा लेकर दिल्ली सरकार सत्ता में आई और अब अपने वायदों को पूरा न कर पाने के कारण मुंह छिपाती फिर रही है। वाई-फाई, बिजली-पानी, सड़क, शिक्षा-सुरक्षा, अनियमित कर्मचारी को नियमित करने जैसे तमाम वायदे आज भी अधूरे हैं। जनता समझ चुकी है कि कौन सी पार्टी दिल्ली का विकास कर सकती है और कौन सी नहीं। बैठक में प्रदेश महामंत्री रेखा गुप्ता, पूर्व महापौर प्रो. रजनी अब्बी, निगम पार्षद ममता नागपाल, डॉ. सजीव नैय्यर, नीलम बुद्धिराजा, मीरा अग्रवाल, पूनम भारद्वाज, रेणु कंबोज, ज्योति अग्रवाल, वीरेन्द्र गोयल, नितिन बत्रा, शशी जेटली, महेश अवाना, भरत अरोड़ा, मामचंद जैन आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Related posts
-
राम रहीम को आज सुनाई जाएगी सजा, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश
चंडीगढ़। यौन शोषण में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में... -
संगत के फैसले को कलंकित ना करे पंथक सेवा दल: अकाली दल
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में पंथक सेवा दल के नेताओं की हुई सियासी... -
डीएसजीपीसी चुनाव से दूरी बनाने पर घिरी आप
नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) चुनाव से आम आदमी पार्टी (आप) के...