नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पीएम मोदी के कपड़ों पर 100 करोड़ के खर्चे के खुलासे के बाद अब नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने नवरात्रों के उपवास के दौरान 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
यह उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी नवरात्रों में अपना उपवास रखते हैं जिस दौरान वह भोजन नहीं केवल पानी और फलों का जूस लेते हैं। साल 2014 में जब वह अमेरिका के दौरे पर थे तो उन्होने राष्ट्रपति ओबामा के साथ डिनर करने के प्रोग्राम से भी इनकार कर दिया था क्योंकि उन्होने नवरात्रों का उपवास रखा हुआ था। फिर इससे पहले उनपर कई मीडिया रिपोर्टें प्रकाशित हुई थी।
समाचार वेबसाइट ”जनता का रिपोर्टर” की ओर से सूचना के अधिकार (आरटीआई) तहत प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब दिया गया है। जिसमें जानकारी मांगी गई थी कि बीजेपी की सरकार केंद्र की सत्ता में आने के बाद नवरात्रि के दौरान पानी और फलों के जूस पर कुल कितनी राशि राशि खर्च की गई।
इसके बाद पीएमओ की ओर से जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले थे। आरटीआई के मुताबिक केंद्र सरकार ने मिनरल वाटर और फलों के जूस पर दस करोड़ नौ लाख अठ्ठाइस हजार चालीस रुपये खर्च किए गए थे।
इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हमला किया है। उन्होने कहा कि ”आप सरकार ने दिल्ली में पानी को मुफ्त किया है जबकि मोदी सरकार पैसा पानी की तरह खर्च कर रही है, देश की जनता आने वाले चुनाव में सजा देगी। ”
केजरीवाल ने गूगल के माध्यम से लोगों से भी पीएम मोदी और पानी के बारे में पूछा। केजरीवाल ने पीएम मोदी के हाथ में गिलास पकड़े हुई तस्वीर को दिखाते हुए दावा किया है कि पीएम मोदी पैसों को पानी की तरह बहा रहे हैं।