राष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल से खफा हैं ये चार AAP विधायक, जानें कौन-किसे करेगा वोट

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा में थोड़ी देर बाद मतदान शुरू हो जाएगा। भाजपा और अकाली दल के चारों विधायक (विजेंद्र गुप्ता, ओपी शर्मा, जगदीश प्रधान और अकाली दल बादल के मनजीत सिंह सिरसा) जहां मजबूती के साथ एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) में संशय बरकरार है।

दरअसल, दिल्ली में AAP के 65 विधायक हैं। इनमें कपिल मिश्रा, कर्नल देवेन्द्र सेहरावत, असीम अहमद खान और पंकज पुष्कर बागी हैं। ये सभी अपने वोट AAP समर्थित मीरा कुमार देंगे? इस पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है। यह अलग बात है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों से महागठबंधन की उम्मीदवार मीरा कुमार को मतदान करने की अपील की है। बावजूद इसके AAP में बगावत हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि चारों बागी विधायक निजी और राजनीतिक तौर पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से खासे नाराज हैं। खासतौर से दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत निश्चित तौर पर एनडीए समर्थित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना वोट देंगे। वहीं, असीम अहमद खान के बारे में कहा जा रहा है कि वैचारिक मतभेद के चलते वह राम नाथ कोविंद के साथ न जाकर मीरा कुमार को वोट करेंगे। कुछ ऐसा ही पंकज पुष्कर को लेकर कहा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पंकज पुष्कर स्वराज इंडिया से जुड़े हैं और पार्टी भाजपा की विरोधी है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल से नाराजगी के बावजूद वह मीरा कुमार को ही समर्थन देंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों और सासंदों पर कोई व्हिप जारी नहीं कर सकती है। इसका मतलब है कि किसी भी पार्टी का विधायक अपनी मर्जी से किसी को वोट कर सकता है। वहीं आम आदमी पार्टी काफी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि वो विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देंगे।

यह भी जानें

राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर दिल्ली के 67 विधायक, पंजाब के 20 विधायकों के अलावा दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटे हैं। मौजूदा विधानसभा में 69 विधायक हैं, जो मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वहीं, दिल्ली और पंजाब मिलाकर आम आदमी पार्टी के पास कुल 86 विधायक और 4 सांसद हैं। दिल्ली में आप सत्ता में है जबकि पंजाब में मुख्य विपक्ष है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment