- आरके जायसवाल
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पहचान अब सात समंदर पार तक पहुंच गई है. यही वजह है कि रविवार को लंदन में आयोजित ‘इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ में भोजपुरी सितारों की धूम रही. इस मौके पर मनोज तिवारी को स्टार ऑफ द मिलेनियम के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
30 अगस्त को लंदन के इंडिगो O2 स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स समारोह में भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गजों का जमावड़ा दिखा. इस सम्मान समारोह में गोविंदा और शत्रुघ्न सिन्हा भी पुहंचे.
समारोह में भोजपुरी सिनेमा के सभी चर्चित चेहरे दिखे. इस समारोह में रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, अंजना सिंह आदि भोजपुरी सिताने भी शिरकत करते नजर आए.
भोजपुरी फिल्मों के नामचीन कलाकार इस बार लंदन में जुटे. इस दौरान कई बालीवुड कलाकारों के भी मौजूद रहे. इस समारोह में भोजपुरी सिनेमा के नामचीन कलाकारों को भी अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया.
बता दें कि मनोज तिवारी अभी सांसद और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इससे पहले इन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई देने का काम किया है. इन्होंने भोजपुरी में सैकड़ों फिल्में की हैं और कई सुपरहिट गाने भी गाये हैं.