- बिजेंद्र गुप्ता की पत्नी डॉ. शोभा बिजेंद्र करेंगी अहिल्या की भूमिका
राजधानी में 21 सितंबर से आयोजित होने वाली रामलीला में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बिजेंद्र गुप्ता की पत्नी डॉ. शोभा बिजेंद्र अहिल्या की भूमिका करेंगी। आयोजकों का कहना है कि ऐसा पहली बार है जब किसी नेता प्रतिपक्ष के परिवार से कोई रामलीला में भूमिका निभा रहा है। डॉ. शोभा बिजेंद्र ने कहा कि रामलीला के पात्र भारत के जनमानस के चरित्र हैं। विदेश में बसे भारतीय यहां के लोगों से अधिक रामलीला और वेदों का अध्ययन करते हैं।
प्रसिद्ध बॉलीवुड और थियेटर कलाकार असरानी भी तीसरी बार लवकुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में हिस्सा ले रहे हैं। इस बार वह अहिरावण की भूमिका करेंगे।
उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में दर्शकों के सामने मंचन का एक अलग ही आनंद है। विदेशों में भी रामायण लोगों में संस्कार भर रहा है। मैंने कई रोल किए हैं लेकिन मुझे आस्ट्रेलिया में एक भारतीय ने कहा कि आप तो रामलीला में नारद बने थे।
धारावाहिकों के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने बताया कि मैं बनारस की तमाम रामलीलाओं में अभिनय कर चुका हूं। रामलीला स्वांत सुखाय का माध्यम है।
फिल्म और धारावाहिकों में अभिनय करने वाले कलाकार अमन वर्मा इस बार रामलीला में भरत की भूमिका करेंगे। उन्होंने बताया कि आज तक कभी मैंने थियेटर या रामलीला में काम नहीं किया है लेकिन हमें पता है कि रामलीला हमेशा कुछ सिखाती है। अमन वर्मा की पत्नी वंदना लालवानी रामलीला में सुलोचना की भूमिका करेंगी। अभिनेत्री प्रेरणा द्विवेदी मंदोदरी की भूमिका करेंगी।
लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि हम रामलीला को आधुनिक परिवेश में मंचित करेंगे। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में रामलीला के संवाद अन्य भाषाओं में भी डब हों जिससे यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
राष्ट्रीय पुस्तक घोषित हो रामचरित मानस
रामलीला महासंघ के अध्यक्ष सुखबीर शरण अग्रवाल ने कहा कि रामचरित मानस एक पवित्र पुस्तक है जो भारतीय समाज का आइना है। केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय पुस्तक घोषित किया जाना चाहिए। अभी केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है यह अब नहीं होगा तो शायद कभी नहीं हो पाएगा।